रिश्वत के आरोपों को लेकर सीबीआई ने देशमुख के 2 पीए से पूछताछ की

Last Updated 11 Apr 2021 03:07:05 PM IST

अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के दो निजी सहायकों से रिश्वतखोरी और कार्यालय के दुरुपयोग के आरोपों के संबंध में पूछताछ शुरू की।


रिश्वत के आरोपों को लेकर सीबीआई ने देशमुख के 2 पीए से पूछताछ की

सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि एजेंसी मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए कथित आरोपों के बारे में देशमुख के दोनों पीए पलांडे और कुंदन से पूछताछ कर रही है।


सीबीआई ने सिंह, वाजे से दो बार और एसीपी संजय पाटिल और डीसीपी राजू भुजबल से पूछताछ की है।

सीबीआई ने दो अन्य लोगों का भी बयान दर्ज किया।

सीबीआई ने मंगलवार रात को प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले की जांच के लिए मंगलवार और बुधवार को एसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व वाली सीबीआई की दो टीमें मुंबई पहुंची हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सीबीआई को देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया। आदेश पारित होने के तुरंत बाद, देशमुख अपने पद से हट गए।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार और देशमुख की याचिका को खारिज कर दिया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के आवास के बाहर मिली विस्फोटक लदी एसयूवी का मामला संभालने के बाद एनआईए ने 13 मार्च को वाजे को गिरफ्तार किया। बिजनेसमैन मनसुख हिरेन की रहस्यमयी मौत की भी जांच की जा रही है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment