नागपुर के अस्पताल में आग से 4 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में अमरावती के वेल ट्रीट कोविड अस्पताल में शुक्रवार रात को लगी भीषण आग में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए है।
नागपुर: अस्पताल में आग से 4 की मौत, मोदी ने जताया दुख |
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने यह जानकारी दी है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग दूसरी मंजिल पर आईसीयू की एसी इकाई में लगी। इस निएक अधिकारी ने बताया कि शहर के वाडी इलाके में एक निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से भड़की आग में चार लोगों की मौत हो गई।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘नागपुर के अस्पताल में आग लगने की घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
Saddened by the hospital fire in Nagpur. My thoughts are with the families of those who lost their lives. Praying that the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2021
प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग दूसरी मंजिल पर आईसीयू की एसी इकाई में लगी। इस निजी अस्पताल वर्तमान में कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा जा है। सुरक्षा सावधानियों के कारण करीब 27 मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि दमकल की कई गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा कि इस बीच पुलिस और कर्मचारियों के साथ दमकल कर्मियों ने कई मरीजों को सुरक्षित निकाला गया।
| Tweet |