देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले साव लाख के पार, एक दिन में 780 लोगों की मौत

Last Updated 09 Apr 2021 10:34:29 AM IST

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार दूसरे दिन भी नए मामलों की संख्या सवा लाख के पार रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 69,289 सक्रिय मामले बढ़कर 9,79,608 पहुंच गए।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,31,968 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गयी है। वहीं इस दौरान 61,899 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,13,292 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 69,289 बढ़कर 9,79,608  हो गये हैं। इसी अवधि में 780 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या  1,67,642 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 91.22 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,780 बढ़कर 5,22,762 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 36,130 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2649757 पहुंच गयी है जबकि 376 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57028 हो गया है।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटें में 9242 और सक्रिय मामले बढ़कर 68,126 पहुंच गये हैं। राज्य में 334543 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 94 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4563 हो गयी है। वहीं आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 7351 और बढ़कर 39338 हो गये हैं। इस महामारी से 9003 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 606063 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 3726 बढ़कर 23,181 को पर आ गये हैं। यहां अब तक 11,157 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 663667 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4141 और बढ़कर 53,414 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,767 हो गया है तथा अब तक 973949 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2130 मामले बढ़कर 33936 हो गये तथा 2205 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 10 हजार 283 हो गया है जबकि 18 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4728 हो गयी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 534 बढ़कर 26389 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 229367 हो गई है जबकि 7334 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 30131 हो गयी है तथा अभी तक 12840 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 872415 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में 2,001 सक्रिय मामले बढ़कर 28060 हो गये हैं तथा अब तक 290165 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4113 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 1789 और बढ़कर 20473 हो गये हैं तथा अब तक 4655 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 307346 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में 1892 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 17129 हो गई है। इस बीमारी से 3230 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 287151 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 16109 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10370 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 576328 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 15472 हो गये हैं और 1746 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 303964 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 14913 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 893651 पहुंच गयी है जबकि 7268 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में 1579 मामले बढ़कर सक्रिय मामलों की संख्या 7505 पर आ गयी है। राज्य में कोरोना वायरस से 1595 लोगों की मौत हुई है जबकि 264730 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2866, जम्मू-कश्मीर में 2019, ओडिशा में 1923, उत्तराखंड में 1744, असम में 1112, झारखंड में 1158, हिमाचल प्रदेश में 1096, गोवा में 842, पुड्डुचेरी में 687, त्रिपुरा में 393, मणिपुर में 375, चंडीगढ़ में 389, मेघालय में 151, सिक्किम में 136, लद्दाख में 130, नागालैंड में 92, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 11, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

देश में अब तक टीके की 9.40 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 9.40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।       

रात आठ बजे की रिपोर्ट के अनुसार अब तक टीके की कुल 9,40,96,689 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें टीके की पहली खुराक लेने वाले 89,74,122 स्वास्थ्य कर्मी और दूसरी खुराक लेने वाले 54,48,206 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।       

इसके अलावा अग्रिम मोच्रे के 98,09,525 कर्मियों को पहली खुराक और 45,41,636 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।       

मंत्रालय ने बताया कि 45 साल से 59 साल के बीच की उम्र के 2,59,55,762 लाभार्थियों को पहली खुराक और इसी आयु वर्ग के 5,20,339 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।  इसके अलावा 60 वर्ष की आयु से अधिक के 3,74,95,435 लाभार्थियों को पहली और 13,51,664 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।  
 

वार्ता/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment