राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष, बोले- ‘खर्चा पर भी चर्चा’ होनी चाहिए

Last Updated 08 Apr 2021 11:51:28 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘खर्चा पर भी चर्चा’ होनी चाहिए।




राहुल गांधी(फाइल फोटो)

उन्होंने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री पेट्रोल-डीजल की बढी हुई कीमतों को लेकर चर्चा क्यों नहीं करते?

राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाना किसी इम्तिहान से कम नहीं है। फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पर भी हो चर्चा!’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ के ताजा संस्करण में डिजिटल माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया। इसमें उन्होंने कहा कि परीक्षा छात्रों के जीवन में आखिरी मुकाम नहीं, बल्कि एक छोटा सा पड़ाव होता है, इसलिए अभिभावकों या शिक्षकों को बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी महंगाई को लेकर सरकार पर हमला किया और कहा, ‘‘तिहत्तर साल में सबसे महँगी और जालिम सरकार, हर रोज किसान पर करती नया वार। जो कभी नहीं हुआ, वो जुल्म कर दिखाया। मोदी सरकार ने 700 रुपये डीएपी खाद बढ़ाया जिससे 1200 का 50 किलो का डीएपी 1900 रुपये के पार चला गया। मोदी जी पहले ही खेती की लागत 15,000 रुपये प्रति हेक्टेयर बढ़ा चुके हैं। सब याद रखा जाएगा।’’

भाषा/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment