शाम 6 बजे तक दूसरे चरण के चुनाव में असम में 73.03% और पश्चिम बंगाल में 80.43% मतदान

Last Updated 01 Apr 2021 08:40:12 AM IST

पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में गुरुवार को 69 सीटों पर मतदान जारी है। असम के 13 जिलों की 39 सीटों पर और पश्चिम बंगाल के चार जिलों की 30 सीटों पर मतदान हो रहा है।

  • 19:28 : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हुआ। चुनाव अधिकारियों ने EVM मशीनों को सील किया।
  • 18:22 : शाम 6 बजे तक दूसरे चरण के चुनाव में असम में 73.03% और पश्चिम बंगाल में 80.43% मतदान हुआ है: भारत निर्वाचन आयोग
  • 17:55 : हम विकास की चर्चा करते हैं। मुझे अपने धर्म पर, संस्कृति पर गर्व है। उनसे (ममता बनर्जी) पूछना चाहिए, उधर कलमा पढ़ रही थी इधर गोत्र बता रही हैं, न माया मिला न राम: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
  • 17:54 : ममता बनर्जी ने 2 घटें तक वोटिंग रोक रखी थी। यहां ममता बनर्जी ने 10% वोटर को भगाया है। यहां शातिपूर्ण चुनाव चल रहा है। चुनाव आयोग ने इस बार नंदीग्राम में शानदार वोटिंग कराई है। इस तरह का वोट जंगलराज में पहली बार हुआ है: पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु
  • 17:30 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनकड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के लोगों से अपने मताधिकार का बड़े पैमाने पर शांतिपूर्वक इस्तेमाल करने की अपील की।
  • 17:22 : शाम 5:10 बजे तक दूसरे चरण के चुनाव में असम में 67.60% और पश्चिम बंगाल में 72.25% मतदान हुआ है: भारत निर्वाचन आयोग
  • 17:08 : राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, ममता बनर्जी ने कुछ समय पहले फोन करके कुछ मामलों पर चिंता जताई है। मैं उन्हें कानून के पालन को लेकर आश्वस्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि सभी लोग सही भावना और ईमानदारी से काम करेंगे, ताकि लोकतंत्र हमेशा कायम रहे।
  • 16:52 : बंगाल में पहले चरण में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है। पहले चरण में जिस तरह की दमदार शुरुआत बीजेपी ने की है, बंगाल में बीजेपी की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा: पश्चिम बंगाल के जयनगर में PM मोदी
  • 16:51 : पहले चरण की वोटिंग होने के बाद दीदी की बौखलाहट और बढ़ गई है। कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है। जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं: पश्चिम
  • 16:50 : अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ हम सभी ने देखा यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं। अभी भी अंतिम चरण के मतदान के नामांकन की तिथि बाकी है। क्या यह सच है कि आप (ममता बनर्जी) चुपचाप किसी एक सीट से नामांकन भरने वाली हैं: बंगाल के जयनगर में PM म
  • 16:26 : जंग का मैदान बना नंदीग्राम, पोलिंग बूथ से ममता बनर्जी ने गवर्नर को मिलाया फोन, यहां पर किसी को वोट करने नहीं दिया जा रहा
  • 16:25 : ममता बनर्जी पोलिंग बूथ पर जाकर बैठ गई हैं यह उनका राजनीतिक दिवालियापन को दर्शाता है और वे नाटक कर रही हैं। उनकी राजनीतिक जमीन खिसक रही है। ममता बनर्जी वोटर का अपमान कर रही हैं: पश्चिम बंगाल भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी
  • 15:26 : चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3:10 बजे तक असम में 57.89% और पश्चिम बंगाल में 60.97% मतदान हुए हैं।
  • 15:05 : दूसरे राज्यों के गुंडे यहां हंगामा कर रहे हैं, हम अदालत जाएंगे क्योंकि चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है : नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने कहा
  • 15:05 : सुबह से अब तक चुनाव संबंधी 63 शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की है: ममता बनर्जी
  • 15:01 : पश्चिम बंगाल के जयनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बंगाल में पहले चरण में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है। पहले चरण में जिस तरह की दमदार शुरुआत बीजेपी ने की है, बंगाल में बीजेपी की जीत का आंकड़ा 200 के भ
  • 14:17 : बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान ममता बनर्जी नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद। ममता बनर्जी वीलचेयर से कार की ओर जाती दिखीं।
  • 13:47 : पश्चिम बंगाल: ITBP के जवानों ने पूर्वी मेदिनीपुर के तामलुक के मतदान केंद्र पर बुजुर्गों की मदद की।
  • 13:40 : DMK के नेता ए. राजा का एक बयान मैंने देखा। मुख्यमंत्री जी की स्वर्गवासी माता के लिए उन्होंने जिस प्रकार का बयान दिया है, मुझे लगता है कि DMK को महिलाओं के सम्मान की कोई सुध नहीं है और इस प्रकार से ओछी और नीची राजनीति करके वो चुनाव जीतना चाहते हैं: तमिलनाड
  • 13:38 : केरल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अदूर में रोड शो किया।
  • 13:38 : हम सब लोग DMK और कांग्रेस पार्टी को अच्छे से जानते हैं। DMK और कांग्रेस का मतलब है- गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, जमीन हड़पना और अपने बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाना..जनता की चिंता नहीं करना यही DMK और कांग्रेस का रास्ता है: तमिलनाडु में गृहमंत्री और बीजेपी नेता अम
  • 13:37 : पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला हुआ। शुवेंदु अधिकारी ने कहा, "ये जंगलराज है। मीडिया हमारे देश का स्तंभ है, ये पूरे देश को देखना चाहिए।"
  • 13:36 : चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक असम में 48.26% और पश्चिम बंगाल में 58.15% मतदान हुए हैं।
  • 12:04 : चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45फीसदी और पश्चिम बंगाल में 37.42फीसदी मतदान हुए हैं।
  • 12:03 : असम: कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने सिलचर के मतदान केंद्र नंबर 146-148 में मतदान किया।
  • 12:02 : दसरे चरण में सुबह 11 बजकर 17 मिनट तक असम में 21.71 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 29.27 फीसदी मतदान हुआ।
  • 11:51 : असम में पीएम मोदी बोले- असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। केंद्र में भी एनडीए सरकार, राज्य में भी एनडीए सरकार। जब दोनों की ताकत लगती है, तो और तेजी से काम होते हैं।
  • 11:49 : असम में महिला सशक्तीकरण के लिए एनडीए सरकार तेजी से काम रही है। केंद्र की योजनाओं को यहां न सिर्फ लागू किया गया बल्कि उसमें अपनी मदद भी जोड़ी है: असम में पीएम मोदी बोले
  • 11:48 : लंबे समय बाद असम में शांति लौटी है। कांग्रेस के कुशासन ने कैसे कोकराझार को सालों-साल हिंसा में झुलसने दिया, ये भूल नहीं सकते: पीएम मोदी
  • 11:47 : कांग्रेस ने लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था। एनडीए ने असम को शांति दी है: पीएम मोदी, असम में बोले
  • 10:38 : हमारे महागठबंधन की सरकार बनेगी। ये(BJP) बांग्लादेशियों को लाते हैं, हम बंग्लादेशियों को लाने वाले नहीं, भगाने वाले हैं: बदरुद्दीन अजमल, AIUDF
  • 10:38 : पहले चरण में हमारी 30-32 सीटें आ रही हैं और ये हमारा क्षेत्र है तो दूसरे चरण में इसमें बीजेपी के आगे बढ़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। बदरुद्दीन अजमल, AIUDF
  • 10:38 : असम: AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होजाई में मतदान किया
  • 10:11 : असम विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए सुबह नौ बजे तक 10.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
  • 10:10 : पश्चिम बंगाल: पुलिस ने डेबरा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में लिया।
  • 10:09 : पश्चिम बंगाल: डेबरा के एक मतदान केंद्र के पास हंगामा हुआ। मौके पर सुरक्षाबल मौजूद।
  • 10:08 : पोलिंग एजेंट को अस्पताल ले जाया गया है। भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई।
  • 10:08 : पश्चिम बंगाल: केशपुर में बूथ संख्या 173 पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पोलिंग एजेंट की पिटाई की।
  • 10:04 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूवार को अपील की कि पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में अधिक से अधिक लोग मतदान करें।
  • 10:03 : दूसरे चरण में 30 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 16 प्रतिशत मतदान हुआ।
  • 10:03 : पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम सीट से भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार सुबह मतदान शुरू होने के तुरंत बाद अपना वोट डाला।
  • 10:03 : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में हाई-प्रोफाइल नंदीग्राम सीट समेत 30 निर्वाचन क्षेत्रों पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया।

पश्चिम बंगाल व असम विधानसभा चुनाव 2021

इस चरण में पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है, जहां से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं।

पश्चिम बंगाल में आज 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें दक्षिण 24 परगना की 4, बांकुरा की 8, पूर्वी मेदिनीपुर 9, पश्चिम मेदिनीपुर की 9 सीटें हैं।

30 सीटों के लिए 171 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 152 पुरुष और 19 महिलाएं हैं।

दूसरे चरण के मतदान के लिए 3,210 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

राज्य की चार विधानसभाओं में सुरक्षाकर्मियों की 800 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से 22 कंपनी अकेले नंदीग्राम में रहेंगी।

संवेदनशील बूथ पर दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए नंदीग्राम के पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी लगवाए हैं। यहां चुनावों की वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग भी होगी।

वहीं असम की 39 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 345 प्रत्याशी मैदान में हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक असम की 39 सीटों पर 73,44,631 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।  इसमें 37,34,537 पुरुष, 36,09,959 महिलाएं और 135 वोटर ट्रांसजेंडर हैं।

असम में दूसरे चरण में चार मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment