दिल्ली एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों के होंगे रैंडम कोरोना टेस्ट
देश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार को भी चिंतित कर दिया है। वहीं अब डीडीएमए उन राज्यों से दिल्ली आ रहे यात्रियों की रैंडम तौर पर कोरोना टेस्टिंग करेगी, जहां पिछले दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है।
सांकेतिक फोटो |
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ट्रेन या बसों से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए भी यह नियम लागू होगा।
अब किसी भी पैसेंजर का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है। सैंपल लेने के बाद उन्हें जाने की अनुमति होगी, लेकिन पॉजिटिव मिलने पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार, पैसेंजर को तुरंत क्वारंटीन होना पड़ेगा।
30 मार्च से पहले के 19 दिनों तक लगातार देश में मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। यही वजह है कि अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,52,566 हो गई हैं, यह कुल संक्रमणों की संख्या का 4.55 प्रतिशत है। वहीं देश में रिकवरी घटकर 94.11 प्रतिशत हो गई है।
बीते 24 घंटों में देश में 354 लोगों की मौत के बाद कोविड के कारण जान गंवा चुके लोगों की संख्या 1,62,468 हो गई है। वहीं अब तक 1,14,34,301 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोविड मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
भारत ने 6 महीने पहले संक्रमण की पहली लहर से जमकर लड़ाई लड़ी थी। उस दौरान 16 सितंबर को सबसे ज्यादा 93,617 मामले और 15 सितंबर को सर्वाधिक 1,169 दैनिक मौतें दर्ज की थीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 6 राज्यों - महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालातों को देखते हुए केंद्र ने महामारी का बुरा प्रकोप झेल रहे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इसकी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की सलाह दी है।
| Tweet |