असम में डबल इंजन की सरकार बनना तय : पीएम मोदी

Last Updated 21 Mar 2021 02:27:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के बोकाहाट में रैली को संबोधित करते हुए राज्य में दूसरी बार भाजपा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनने की भविष्यवाणी की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि असम का विकास भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ही कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अब ये तय हो गया है- असम में दूसरी बार भाजपा सरकार। असम में दूसरी बार एनडीए सरकार। असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार। आज मैं यहां बैठी हमारी सभी माताओं, बहनों, बेटियों को आदरपूर्वक कह सकता हूं कि आपने जिस जिम्मेदारी और जिन उम्मीदों के साथ भाजपा की सरकार चुनी थी, उसे पूरा करने के लिए हमने जी-जान से मेहनत की है।"



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में सवाल था कि ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारों के बीच आपस में कनेक्टेविटी कैसे बढ़े? एनडीए के सेवाकाल में ब्रह्मपुत्र पर आधुनिक पुल बन रहे हैं, पुराने अधूरे पुलों को पूरा किया जा रहा है। काजीरंगा सहित हमारे तमाम अभ्यारण्य, हमारे वनक्षेत्र, हमारी धरोहर भी हैं, पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है और रोजी रोटी के साधन भी हैं। खुशी है कि बीते 5 साल में असम में वनक्षेत्र में वृद्धि हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "असम की एक और बहुत बड़ी ताकत है पेट्रोलियम और इससे जुड़े उद्योग। दशकों तक कांग्रेस असम के इस सामथ्र्य पर भी बैठी रही। बीते 6 सालों में तेल और गैस के सेक्टर में असम में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है।"

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment