देश में फिर फैल रहा कोरोना, सक्रिय मामले तेजी से बढ़े, एक दिन में 40,953 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40,953 नए मामले दर्ज किए गए जो 111 दिनों में एक ही दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं।
(फाइल फोटो) |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 10वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। देश में अब भी 2,88,394 लोग संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.49 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 96.12 प्रतिशत रह गई है।
सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में आए 40,953 नए मामले पिछले 111 दिनों में सर्वाधिक हैं, जबकि 188 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,59,558 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक 1,11,07,332 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि मृतक दर 1.38 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 17112 से बढ़े हैं जबकि इसमें शुक्रवार को 18918, गुरुवार को 17958, बुधवार को 10974, मंगलवार को 4170, सोमवार को 8718, रविवार को 8522 और शनिवार को 4785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 188 दर्ज की गई है। शुक्रवार को यह संख्या 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131, सोमवार को 118, रविवार को 158, शनिवार को 140 दर्ज की गई थी।
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 19 मार्च तक 23,24,31,517 नमूनों की जांच की जा चुकी है। शुक्रवार को 10,60,971 नमूनों की जांच की गई।
इस बीच देश में अब तक चार करोड़ 20 लाख 63 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
देश में रिकवरी दर 96.12 और सक्रिय मामलों की दर 2.49 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.38 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11211 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,78,848 हो गयी है। राज्य में 14400 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,89,965 लाख पहुंच गयी है जबकि 70 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,208 हो गया है।
| Tweet |