बंगाल: बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके बेटे सहित 148 को दिया टिकट

Last Updated 18 Mar 2021 07:36:26 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को आखिरी चार चरणों की 148 सीटों के टिकट घोषित कर दिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके विधायक बेटे को भी टिकट मिला है।


बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (File photo)

पार्टी ने सांसद जगन्नाथ सरकार को भी चुनाव मैदान में उतारा है। पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं।

नतीजे दो मई को आएंगे। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हवाले से गुरुवार को घोषित लिस्ट के मुताबिक, बंगाल के छठें चरण की कृष्णानगर उत्तर सीट से मुकुल रॉय को टिकट मिला है, जबकि उनके विधायक बेटे शुभ्रांशु रॉय को बीजपुर सीट से पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। सांसद जगन्नाथ सरकार को पांचवें चरण की विधानसभा सीट शांतिपुर से टिकट मिला है।

इसी तरह विधायक आशीष कुमार विश्वास को कृष्णगंज, लोकसंगीत गायक आसीम सरकार को हरिंगीता, विधायक सब्यसाची दत्ता को विधाननगर, विधायक सैकत पंजा को मोंटेश्वर, विधायक सुनील सिंगहको नोआपारा से चुनाव मैदान में उतारा है।

दिल्ली में संचालित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. अनिर्बान गांगुली को बोलपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने टिकट दिया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment