सीबीआई ने चिटफंड कंपनी के फरार 2 निदेशकों को गिरफ्तार किया

Last Updated 18 Mar 2021 04:19:51 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल स्थित चिट फंड कंपनी के दो निदेशकों को उत्तर प्रदेश में उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया है।


सीबीआई

निदेशक पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बर्दवान जिले से हैं।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान साकेत बनर्जी और कमलजीत बनर्जी, ग्लोबल इंफ्रा एनर्जी लिमिटेड के निदेशकों के रूप में की गई है। ये लोग एजेंसी द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद से फरार थे।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को लखनऊ के गोमती नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



सीबीआई ने 15 सितंबर, 2017 को झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया था। मामला पहले झारखंड के जामताड़ा जिले के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने कहा कि प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि अभियुक्तों ने कंपनी के अन्य निदेशकों के साथ मिलकर एक साजिश रची थी और उसके बाद, आरोपियों ने आम जनता को उनके निवेश में इजाफा करने का दावा किया। उन्होंने साथ ही दावा किया कि कंपनी आरबीआई, आरओसी और सेबी जैसे संवैधानिक निकायों से अधिकृत है।

इसके बाद निवेशकों ने विभिन्न डिपोजिट स्कीम में निवेश किया और इसके निदेशक मेच्युरिटी अमाउंट दिए बिना ही भाग गए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment