Toolkit Case: अदालत ने निकिता जैकब और शांतनु मुलुक को 15 मार्च तक गिरफ्तारी से राहत दी

Last Updated 09 Mar 2021 03:54:12 PM IST

एक अदालत ने किसानों के प्रदर्शन के संबंध में सोशल मीडिया पर ‘टूलकिट’ साझा करने के मामले में आरोपी निकिता जैकब और शांतनु मुलुक को गिरफ्तारी से दी गयी राहत मंगलवार को 15 मार्च तक बढा दी।


‘‘टूलकिट’’ साझा करने के मामले में युवा पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि के साथ जैकब और मुलुक भी आरोपी हैं।      

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने दोनों आरोपियों को राहत प्रदान की। इससे पहले दोनों आरोपियों के वकीलों ने कहा कि मामले में आगे दलीलें रखने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल जवाब पर गौर करने के लिए उन्हें समय चाहिए।      

न्यायाधीश ने निवेदन को सुना और पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ 15 मार्च तक किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। उसी दिन अदालत मामले में आगे सुनवाई करेगी।      

जैकब, मुलुक और रवि पर राजद्रोह समेत अन्य आरोप लगाए गए थे।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment