कोरोना: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 15388 नए मामले, 77 लोगों की मौत

Last Updated 09 Mar 2021 11:15:28 AM IST

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक फिर से आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में कमी आने के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी कम हुई है।


पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें 1285 की कमी आई है। इस अवधि में मृतकों की संख्या 77 दर्ज की गई जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम है। शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113, शनिवार को 108, रविवार को 100 और सोमवार को 97 दर्ज की गई।

इस बीच देश में अब तक दो करोड़ तीस लाख आठ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,388 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 44 हजार 786 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 16,596 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,08,99,394 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1285 से घटने से 1,87,462 हो गये हैं। इसी अवधि में 77 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,57,930 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर 96.92 और सक्रिय मामलों की दर 1.66 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 346 घटने से इनकी संख्या घटकर 98,859 हो गयी है। राज्य में 9,068 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,77,112 लाख पहुंच गयी है जबकि 22 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,500 हो गया है।
 

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1630 और घटकर 39,532 रह गये तथा 3,030 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 34 हजार के पार हो गया है जबकि 12 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4312 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 6834 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12367 हो गया है तथा अब तक 9,36,250 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4018 रह गयी है तथा अभी तक 12521 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,39,138 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3155 रह गये हैं और 10280 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,63,403 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 523  और बढ़कर 8020 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1,75,659 हो गई है जबकि 5941 मरीजों की जान जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले घटकर 2919 हो गये हैं। राज्य में 3,07,862 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं एक और व्यक्ति की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3859 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 3638 हो गये हैं तथा अब तक 2,57,560 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3872 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 1634 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8738 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.94 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 3212 हो गये हैं तथा 4416 लोगों की मौत हुई है और 2.66 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 1769 रह गये हैं और 1644 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,96,740 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 1730 हो गये हैं। यहां अब तक 10924 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 6,28,686 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 1009 हो गये हैं। वहीं 61 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8,82,581 पहुंच गये हैं जबकि 7176 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बिहार में सक्रिय मामले घटकर 290 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1547 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,60,942 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। 

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3058, राजस्थान में 2789, जम्मू-कश्मीर में 1963, ओडिशा में 1917, उत्तराखंड में 1695, असम में 1094, झारखंड में 1093, हिमाचल प्रदेश में 1000, गोवा में 799, पुड्डुचेरी में 670, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 356, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment