कोरोना वैक्सीनेशन 2.0: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पत्नी सहित ली वैक्सीन की पहली डोज

Last Updated 02 Mar 2021 01:19:08 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन और उनकी पत्नी ने मंगलवार को ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।


डॉ. हर्षवर्धन ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार, एक मार्च से शुरू हुआ। इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारी से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी।      

हषर्वर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया। उनके बाद हषर्वर्धन ने टीका लगवाया।      

मंत्री ने सोमवार को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 और उससे अधिक आयु के लोगों से अपील की थी कि वे तत्काल टीका लगवायें।  उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण के कारण देश में अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है और अपील की है कि लोग टीके को लेकर संदेह न करें।      

 

हषर्वर्धन ने कहा था कि यदि टीका लेने के कुछ दिनों बाद किसी की मौत होती है, तो इसे टीकाकरण से नहीं जोड़ा जा सकता है क्योंकि ऐसे प्रत्येक मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment