साल 2021 के अंत तक भी खत्म नहीं होगा कोरोना : विश्व स्वास्थ्य संगठन

Last Updated 02 Mar 2021 11:21:01 AM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अगर हम इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि 2021 के अंत तक कोरोना खत्म हो जाएगा, तो यह 'अवास्तविक' है।


सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन के आपातकालीन मामलों के निदेशक डॉ. माइकल रयान ने यहां सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन ने कहा, "मेरे ख्याल से इस साल के अंत तक कोविड के खत्म होने के बारे में सोचना असामयिक है और अवास्तविक भी है।"

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मेरा यह भी मानना है कि अगर हम सूझबूझ से काम ले, तो अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या, महामारी से संबंधित मौतों सहित अन्य त्रासदियों को खत्म कर सकते हैं।"

डब्ल्यूएचओ में मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने इस पर आगे कहा, "विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक वैक्सीन साझाकरण योजना कोवैक्स का लक्ष्य साल 2021 के अंत तक महामारी के इस तीव्र चरण को खत्म करना है।"

आईएएनएस
जेनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment