‘खालिस्तानियों’ को बम बनाने की ट्रेनिंग दे रहा पाक

Last Updated 21 Feb 2021 04:44:07 AM IST

खुफिया एजेंसियों को खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर बड़ा इनपुट हाथ लगा है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए कुछ खालिस्तानी समर्थक पंजाब में विस्फोटक बनाने और उसको जोड़ने के लिंक भेज रहे हैं।


‘खालिस्तानियों’ को बम बनाने की ट्रेनिंग दे रहा पाक

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकियों को एक साथ इकट्ठा करके देश के विभिन्न हिस्सों में आतंक फैलाने की तैयारी कर चुका है। तरनतारन और आसपास के इलाके में बम बनाने का रह रहकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके तार भी पाक की इसी साजिश से जुड़े हैं।
सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग ने किसान आंदोलन की सुगबुगाहट के समय में इस बात का खुलासा कर दिया था कि पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तान समर्थकों को हथियार चलाने व बम बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। पंजाब व यूपी से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) प्रमुख रणजीत सिंह उर्फ  नीटा और खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

ये दोनों संगठन बेरोजगार युवाओं को लालच देकर आतंक की गर्त में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं। पाक में मौजूद तनवीर कादिर, जो सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा है, वह पंजाब में मौजूद खालिस्तानी तत्वों को विस्फोटक बनाने के लिंक भेज रहा है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में आईएसआई ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, एसएफजे और खालिस्तानी टाइगर फोर्स के कमांडर से मीटिंग की है। उसी के बाद साइबर एक्सपर्ट के जरिए विस्फोटक की ट्रेनिंग सोशल मीडिया पर देने का प्लान तेज किया गया है। इस पूरे ऑपरेशन की सूत्रधार आईएसआई है और सिख फॉर जस्टिस को बड़े पैमाने पर फंडिंग की जा रही है। फंडिंग के लिए स्पेन, कनाडा, यूके व थाइलैंड में केंद्र बनाए गए हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो/कुणाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment