हुड्डा व चार पूर्व IAS अफसरों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2013 में पंचकुला क्षेत्र में 14 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितता से जुड़े धन शोधन के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (file photo) |
ईडी ने दावा किया है कि हुड्डा से जुड़े करीबी लोगों के आवेदन को आगे बढ़ाया गया और उन्हें इन भूखंडों के आवंटन किए गए। ईडी ने कहा है कि तत्कालीन सीएम (हुड्डा) के जान पहचान वालों को भूखंड दिए गए।
हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने इन कथित अनियमितताओं की जांच के लिए 2015 में एक मामला दर्ज किया था और इसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी ने भी मामले दर्ज किए।
एजेंसी ने हुड्डा, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी धर्मपाल सिंह नागल, सुरजीत सिंह, सुभाष चंद्र कंसल, नरेंद्र सोलंकी के अलावा कुछ अन्य पर भी आरोप पत्र दाखिल किया है।
| Tweet |