प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से बात की

Last Updated 09 Feb 2021 03:33:48 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने प्राथमिकताएं साझा करने के साथ ही कई क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।


प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से बात की

मोदी और बाइडन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति एवं सुरक्षा के वास्ते रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्परता व्यक्त की।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी शुभकामनाएं दीं। साथ ही दोनों नेता जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन और मैं नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति और सुरक्षा के वास्ते रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment