उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा : हर जरूरी मदद दी जाएगी

Last Updated 08 Feb 2021 02:26:30 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के जोशीमठ में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर कहा है कि राहत तथा बचाव कार्य जारी है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर शीघ्र से शीघ्र स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जाएगा। इस आपदा से निपटने में केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर हर आवश्यक मदद दी जाएगी। गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार, शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार उत्तराखंड के जोशीमठ में आई प्राकृतिक आपदा के समय राज्य के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

उन्होंने कहा कि बाकी टीमें भी उत्तराखंड जाने के लिए तैयार हैं और जल्द ही वहां पहुंच जाएंगी। अमित शाह ने यह भी कहा कि आइटीबीपी के जवान भी वहां पहुंच गए हैं और साथ ही राज्य का तंत्र भी सक्रिय हो चुका है। शाह ने कहा कि जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने के कारण और पहाड़ नदी में गिरने से पानी का बहाव बहुत तेज हो गया है तथा पहले रूसी गंगा और बाद में अलकनंदा में जल स्तर बढ़ने की शुरुआत हुई।

शाह ने कहा कि कुछ लोगों के हताहत होने की भी प्राथमिक सूचना प्राप्त हुई है। गृह मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उत्तराखंड के साथ खड़ी है और ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि हर संभव मदद देकर इस संकट से जल्द से जल्द निजात दिलाकर आम जनजीवन पहले की तरह शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है और वायु सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन करके राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम का मार्गदर्शन किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गृह मंत्रालय के एनडीआरएफ के कंट्रोल रूम में बैठकर स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा, वे उत्तराखंड के सभी निवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर शीघ्र से शीघ्र स्थिति को नियंत्रण में किया जा सकेगा और इस आपदा से निपटने में केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर हर आवश्यक मदद दी जाएगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment