25 देश कर रहे भारत निर्मित टीके का इंतजार : जयशंकर

Last Updated 07 Feb 2021 01:14:58 AM IST

विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को यहां कहा कि भारत ने अभी तक 15 देशों को कोरोना रोधी टीके की आपूर्ति की है और 25 अन्य देशों को यहां निर्मित टीके का इंतजार है।


विदेशमंत्री एस. जयशंकर (file photo)

उन्होंने कहा, तीन श्रेणियों के देश भारत से टीका हासिल करने के इच्छुक हैं-गरीब, कीमत को लेकर संवेदनशील देश और दवा कंपनियों के साथ सीधे समझौता करने वाले अन्य देश।

जयशंकर ने कहा, जहां तक मुझे पता है, हम 15 देशों को पहले ही टीके की आपूर्ति कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 25 अन्य देशों को टीके का इंतजार है। लेकिन आज महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत इस मामले में विश्व के नक्शे पर उभरा है। मंत्री ने कहा, कुछ गरीब देशों को अनुदान के आधार पर टीके की आपूर्ति की जा रही है, जबकि कुछ देश उस कीमत पर टीका चाहते हैं जो भारत सरकार टीका निर्माताओं को दे रही है। जयशंकर ने कहा, प्रधानमंत्री देश को ‘विश्व की फाम्रेसी’ के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं।

भाषा
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment