उत्तराखंड : जोशीमठ में ग्लेशियर टूटा, कई मजदूरों के लापता होने की आशंका

Last Updated 07 Feb 2021 03:39:29 PM IST

उत्तराखंड के जोशीमठ के धौली गंगा घाटी में रविवार सुबह एक ग्लेशियर के अचानक टूट जाने के बाद ऋषिगंगा पनबिजली परियोजना पर काम करने वाले कई मजदूरों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।


उत्तराखंड : जोशीमठ में ग्लेशियर टूटा

तपोवन पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है, जिसमें मजदूरों के बह जाने की आशंका जताई जा रही है। यहां फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए आईटीबीपी और एसडीआरएफ के जवानों को प्रभावित इलाकों में भेजा गया है।

ग्लेशियर के टूटने के बाद यहां की कई नदियों में बाढ़ आ गई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थिति का जायजा लेने और बचाव व राहत कार्यों की निगरानी के लिए एक आपात बैठक बुलाई है।

ऋषिकेश और हरिद्वार में भले ही आपदा का असर महसूस न किया गया हो, लेकिन इन शहरों को अलर्ट पर रखा गया है।

सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि जिस जगह पर ग्लेशियर टूटा है, वहां इंसानों की बस्तियां तो बहुत ज्यादा नहीं थीं, लेकिन कई बिजली परियोजनाएं इससे प्रभावित हुई हैं।

सरकार ने क्षेत्र के लोगों से गंगा नदी के पास न जाने की अपील की है।

आईएएनएस
चमोली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment