लाला लाजपत राय का 156वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated 28 Jan 2021 11:20:03 AM IST

देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लाल लाजपत राय का आज 156वां जन्मदिन है। उनकी जयंती पर पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।


मोदी ने गुरूवार को एक ट्विट संदेश में कहा है, ‘‘महान स्वतांता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’’

 

देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘प्रखर स्वाधीनता सेनानी, राष्ट्रवादी, शिक्षाविद्, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जन्म जयंती पर उनकी पुण्य स्मृति को सादर पण्राम करता हूं।’’ नायडू ने कहा कि  उन्होंने अपने ओजस्वी भाषणों और लेखों से  क्रान्तिकारियों की एक पीढ़ी को स्वाधीनता के लिए जागृत किया। लाला लाजपत राय ने स्वदेशी अर्थव्यवस्था की स्थापना के लिए पंजाब नेशनल बैंक तथा स्वदेशी पूंजी से बीमा कंपनी की स्थापना में योगदान किया। स्वदेशी शिक्षा प्रसार के लिए डीएवी विद्यालयों की स्थापना में सहयोग किया। साइमन कमीशन के विरुद्ध लाला जी के विरोध ने स्थानीय जनता को प्रेरित किया।



सिंह ने भी अपने संदेश में कहा, ‘‘पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ। भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान उन्होंने देशवासियों के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना भरने और युवाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका योगदान देश की भावी पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता रहेगा।’’

कांग्रेस पार्टी ने भी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ”जो सरकार अपने ही निर्दोष विषयों पर हमला करती है, उसका सभ्य सरकार कहलाने का कोई दावा नहीं है। ध्यान रखें, ऐसी सरकार लंबे समय तक जीवित नहीं रहती है।”

लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोगा जिले के ढुडीके में हुआ था। 17 नवंबर 1928 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

 

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment