लाला लाजपत राय का 156वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लाल लाजपत राय का आज 156वां जन्मदिन है। उनकी जयंती पर पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।
|
मोदी ने गुरूवार को एक ट्विट संदेश में कहा है, ‘‘महान स्वतांता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’’
महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2021
Remembering the great Lala Lajpat Rai Ji on his Jayanti. His contribution to India’s freedom struggle is indelible and inspires people across generations.
देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘प्रखर स्वाधीनता सेनानी, राष्ट्रवादी, शिक्षाविद्, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जन्म जयंती पर उनकी पुण्य स्मृति को सादर पण्राम करता हूं।’’ नायडू ने कहा कि उन्होंने अपने ओजस्वी भाषणों और लेखों से क्रान्तिकारियों की एक पीढ़ी को स्वाधीनता के लिए जागृत किया। लाला लाजपत राय ने स्वदेशी अर्थव्यवस्था की स्थापना के लिए पंजाब नेशनल बैंक तथा स्वदेशी पूंजी से बीमा कंपनी की स्थापना में योगदान किया। स्वदेशी शिक्षा प्रसार के लिए डीएवी विद्यालयों की स्थापना में सहयोग किया। साइमन कमीशन के विरुद्ध लाला जी के विरोध ने स्थानीय जनता को प्रेरित किया।
प्रखर स्वाधीनता सेनानी, राष्ट्रवादी, शिक्षाविद्, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जन्म जयंती पर उनकी पुण्य स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। अपने ओजस्वी भाषणों और लेखों से लाला जी से क्रान्तिकारियों की एक पीढ़ी को स्वाधीनता के लिए जागृत किया। #LalaLajpatRai #लाला_लाजपत_राय pic.twitter.com/Qh9rqKd1Dx
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 28, 2021
सिंह ने भी अपने संदेश में कहा, ‘‘पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ। भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान उन्होंने देशवासियों के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना भरने और युवाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका योगदान देश की भावी पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता रहेगा।’’
पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ। भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान उन्होंने देशवासियों के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना भरने और युवाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका योगदान देश की भावी पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता रहेगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 28, 2021
कांग्रेस पार्टी ने भी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ”जो सरकार अपने ही निर्दोष विषयों पर हमला करती है, उसका सभ्य सरकार कहलाने का कोई दावा नहीं है। ध्यान रखें, ऐसी सरकार लंबे समय तक जीवित नहीं रहती है।”
Lala Lajpat Rai, popularly known as Punjab Kesari, was an eminent Indian freedom fighter and President of the Congress party.
— Congress (@INCIndia) January 28, 2021
Even today, his words & wisdom are a reminder of his sacrifice for our Nation's freedom & inspire us each day. pic.twitter.com/jueOLdfI6u
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोगा जिले के ढुडीके में हुआ था। 17 नवंबर 1928 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
| Tweet |