प्रधानमंत्री मोदी का आज कोलकता दौरा, सुरक्षा चाक चौबंद

Last Updated 23 Jan 2021 10:16:59 AM IST

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता दौरे से एक दिन पूर्व पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कोलकाता को एक तरह से किले में तब्दील कर दिया है।


गौरतलब है कि इस वर्ष समूचे देश में नेताजी की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल परिसर में आयोजित होने वाले पराक्रम दिवस के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यहां नेताजी पर केंद्रित 'आमरा नूतन यौवनेरी दूत' नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महानगर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने व निगरानी के लिए लगभग 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। आयोजन स्थल पर सैंड बंकर बनाए जाएंगे और त्वरित कार्रवाई बलों की भी तैनाती की जाएगी। जिस समारोह स्थल पर मोदी उपस्थित रहेंगे, वहां हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा।

दूसरी ओर, नेताजी की जयंती पर शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी श्याम बाजार पांचमाथा मोड़ से रेड रोड तक एक रैली में शिरकत करेंगी। यह रैली पांचमाथा मोड़ से दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही कोलकाता के सभी प्रमुख चौराहों पर नाका-चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री के निजी सुरक्षा दल के सदस्य कोलकाता पहुंच चुके हैं।
 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment