टीकाकरण अभियान के 7वें दिन 2.28 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

Last Updated 22 Jan 2021 11:19:24 PM IST

भारत में शुक्रवार को 2,28,563 स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के खिलाफ (कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम अभियान) टीका लगाया गया, जिससे कुल टीका लगने की संख्या बढ़कर 12,72,097 पहुंच गई है।


कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम अभियान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम अभियान को देशव्यापी स्तर पर बड़े पैमाने पर अभ्यास के सातवें दिन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। टीकाकरण किए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों की संचयी संख्या अनंतिम के अनुसार 24,397 सत्रों में 12.7 लाख (12,72,097) (आज शाम 6 बजे तक) पार कर गई है।"

टीकाकरण अभियान के सातवें दिन शाम 6 बजे तक टीकाकरण से साइड इफेक्ट के कुल 267 मामले सामने आए हैं।

शुक्रवार को शाम 6 बजे तक 6,230 सत्रों के माध्यम से 2,28,563 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है।

टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment