प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडन को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर दी बधाई

Last Updated 21 Jan 2021 12:01:09 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जो बाइडन को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए बाइडन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File photo)

कड़ी सुरक्षा के बीच बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और कमला हैरिस ने पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
डेमोक्रेट नेता, 78 वर्षीय बाइडन को मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉर्बट्स ने वाशिंगटन के कैपिटल हिल के वेस्ट फ्रंट में पद की शपथ दिलाई।
पारंपरिक रूप से इसी जगह पर अमेरिका के राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाती है।
मोदी ने कहा, ‘‘जो बाइडन को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।’’

प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘अमेरिका का नेतृत्व करने के लिए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं। साझा चुनौतियों का सामना करने और वैश्विक शांति तथा सुरक्षा के लिए हम साथ खड़े हैं।’’
मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध साझा मूल्यों पर आधारित हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बहुआयामी द्विपक्षीय एजेंडे, बढते आर्थिक संबंध और लोगों के बीच दोस्ताना रिश्ते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment