प्रकाश पर्व पर राष्ट्रपति कोविंद, मोदी ने गुरू गोविंद सिंह को नमन किया
राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उनको नमन किया है।
|
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को गुरू गोविंद सिंह के ‘प्रकाश पर्व’ के पवित्र अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन मानवता के साथ समानता और समावेशिता के प्रसार के लिये प्रेरक रहा है।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनका जीवन मानवता के साथ समानता और समावेशिता के प्रसार के लिये प्रेरक रहा है।’’
My humble tributes on the auspicious occasion of Guru Gobind Singh ji's Parkash Purab. His life has been inspiring for humanity, propagating equality & inclusiveness. He was not just a spiritual ideal but a warrior who stood by principles even in the face of supreme sacrifice.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 20, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘ वह सिर्फ एक आध्यात्मिक आदर्श नहीं थे बल्कि एक ऐसे योद्धा भी थे, जो सर्वोच्च बलिदान की स्थिति में भी सिद्धांतों के साथ खड़े रहे थे।’’
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर उनका नमन करता हूं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित किया। वो अपने सिद्धांतो का पालन करने में अटूट थे। हम उनके साहस और बलिदान का भी स्मरण करते है।’’
I bow to Sri Guru Gobind Singh Ji on the pious occasion of his Parkash Purab. His was a life devoted to creating a just and inclusive society. He was unwavering when it came to upholding his principles. We also recall his courage and sacrifices. pic.twitter.com/eBn7H9uYXO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के मेरी सरकार के कार्यकाल में स्थान लेने के कारण श्री गुरु साहिब की मुझ पर विशेष कृपा रही है। मैं इस अवसर पर पटना में हुए भव्य समारोह का स्मरण करता हूं,जहां मुझे जाने और सत्कार करने का अवसर प्राप्त हुआ।’’
The Guru Sahibs have a special Kripa on me that the 350th Parkash Purab of Sri Guru Gobind Singh Ji took place during the tenure of our Government. I recall the grand celebrations in Patna, where I also had the opportunity to go and pay my respects. pic.twitter.com/BNElOBj8hk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर बुधवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दुनिया केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का सत्याग्रह के रूप में गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाओं का जीवंत उदाहरण देख रही है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गुरु गोविंद सिंह का वीरतापूर्ण जीवन हमें न्याय के लिए लड़ाई में त्याग के मूल्य की शिक्षा देता है। हमारे किसान भाई-बहनों का सत्याग्रह जारी है। दुनिया गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाओं के जीवंत उदाहरण की साक्षी बन रही है। प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं।’’
The heroic life of Guru Gobind Singh ji has taught us the value of sacrifice in the fight for justice. As our farmer brothers-sisters continue their Satyagraha, the world witnesses live example of his teachings.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2021
Greetings on Prakash Utsav.
गुरु गोविंद सिंह सिखों के 10वें गुरु थे। उनका जन्म पटना में आज ही के दिन हुआ था। उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है।
| Tweet |