‘चैट लीक’ को लेकर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

Last Updated 19 Jan 2021 04:55:40 AM IST

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी व बीएआरसी के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता के बीच व्हाट्सऐप पर हुई कथित चैटिंग के मामले में सरकार की गोपनीय जानकारियां लीक किए जाने को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर चौतरफा हमला करने की तैयारी कर ली है।


‘चैट लीक’ को लेकर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाकर संसद के अंदर भी सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी की एक बड़ी टीम व्हाट्सएप चैट लीक का गहन अध्ययन कर रही है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेतृत्व ने अपने तमाम वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाने का फैसला किया है ताकि ये सभी बड़े नेता एक साझा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए एक स्वर में मोदी और उनकी सरकार पर हमला कर सकें। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी भी इस प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हो सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह साझा प्रेस कान्फ्रेंस मंगलवार को दिल्ली में आयोजित की जा सकती है, जिसमें एके एंटोनी, सुशील कुमार शिंदे, पी चिदंबरम सहित दूसरे बड़े नेता मीडिया को संबोधित कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैट लीक होने के बाद जो जानकारियां सार्वजनिक हुई, उनका कांग्रेस नेताओं का एक दल गहरायी से अध्ययन कर रहा है। ये दल अब तक एक हज़ार पृष्ठों का अध्ययन कर चुका है।

सहारा न्यूज ब्यूरो/प्रतीक मिश्र
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment