देश में अब तक 3,81,305 लोगों को लगे टीके

Last Updated 19 Jan 2021 04:51:06 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में अब तक 3,81,305 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके दिए गए हैं। टीके के बाद प्रतिकूल असर के 580 मामले आए हैं।


3,81,305 लोगों को लगे टीके

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया, सोमवार को शाम पांच बजे तक 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1,48,266 लोगों को टीके दिए गए। अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक (सोमवार शाम पांच बजे तक) 3,81,305 लोगों को टीके दिए गए हैं। सोमवार को 1,48,266 लोगों का टीकाकरण हुआ।

इनमें से बिहार में 8656, असम में 1822, कर्नाटक में 36888, केरल में 7070, मध्यप्रदेश में 6665, तमिलनाडु में 7628, तेलंगाना में 10352, पश्चिम बंगाल में 11588 और दिल्ली में 3111 लोगों का टीकाकरण हुआ।

अगनानी ने कहा, 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद प्रतिकूल असर के अब तक 580 मामले आए हैं। दिल्ली में तीन लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से दो को छुट्टी मिल चुकी है। एक को मैक्स अस्पताल-पटपडगंज में निगरानी में रखा गया है।

उन्होंने बताया, उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया। उसकी हालत स्थिर है। छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है जबकि कर्नाटक में दो लोगों को भर्ती कराया गया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment