राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी लोहड़ी की बधाई

Last Updated 13 Jan 2021 01:04:18 PM IST

नए साल की शुरुआत के बाद देश भर में आज लोहड़ी, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्‍तरायण और पौष पर्वका का त्योहार जौर-शौर से मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज देशवासियों को बधाई दी हैं।


राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी (फाइळ फोटो)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कोविंद ने बुधवार को ट्वीट करके कहा, ‘‘लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कामना है कि इन त्योहारों के माध्यम से हमारे समाज में प्रेम, स्नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश में समृद्धि और खुशहाली बढ़े।’’

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को भोगी की शुभकामनाएं दीं।

वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को लोहड़ी और भोगी की शुभकामनाएं! उमंग और उत्साह से मनाये जाने वाले ये पर्व नई फसल का स्वागत करने और प्रकृति का धन्यवाद करने का अवसर हैं। मेरी कामना है कि ये त्यौहार आपके जीवन में नई आशा,आपके रिश्तों में नई ऊष्मा, और घर में खुशहाली लाएं!'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पावन पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लाये।

शाह ने देशवासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘ लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लाये।’’

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘ सभी देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी के जीवन से नकारात्मकता दूर करें और समृद्धि लाये।’’

नकवी ने ट्वीट किया, ‘‘ लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।’’

देश और विशेष कर पंजाब तथा हरियाणा में लोहड़ी का पर्व बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन आग में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाने की परंपरा है। यह पर्व किसानों का नया साल भी माना जाता है। इसे सर्दियों के जाने और बसंत के आने के संकेत के रुप में भी देखा जाता है।


 

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment