एलएसी पर ठंड से परेशान 10 हजार सैनिकों को वापस बुलाया चीन ने
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंतण्ररेखा से चीन ने अपने 10 हजार सैनिकों को वापस बुला लिया। ये -35 डिग्री सेल्सियस तापमान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे।
एलएसी पर ठंड से परेशान 10 हजार सैनिकों को वापस बुलाया चीन ने |
पिछले साल मई महीने से भारत और चीन के बीच एलओसी पर तनाव बना हुआ है। इसी तनाव में गलवान घाटी में दोनों सैनिकों के बीच आमना-सामना होने के कारण भारत की तरफ से 20 सैनिक शहीद हुए, जबकि चीन की तरफ से बड़ी संख्या में सैनिक हताहत हुए। तब से दोनों देशों से बड़ी संख्या में सीमा पर सैनिक तैनात है, क्योंकि पूर्वी लद्दाख में इस वक्त -35 डिग्री से नीचे तापमान है। भारी बर्फबारी के कारण एलएसी के पहाड़ बर्फ से ढक गए हैं।
ऐसी कठिन परिस्थितियों में भारतीय सैनिकों की स्थिति अनुकूल है, जबकि चीनी सैनिकों के लिए ऐसी परिस्थितियों का सामना करना मुश्किल हो रहा है। चीनी सैनिकों की कठिनाई को देखते हुए पीएलए ने पिछले 10 दिनों में अपने 10,000 सैनिकों को वापस बुला लिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनको कठिन क्षेत्रों से हटाया गया है, जबकि जहां-जहां परिस्थितियां ठीक है, वहां अभी भी तैनाती है। भारतीय सेना ने इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा है। मंगलवार को सेना प्रमुख एमएम नरवाने की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस है।
| Tweet |