पीएम मोदी ने अमेरिका में हुई हिंसा पर जतायी चिंता, बोले- सत्ता का हस्तांतरण शांति से होना जरूरी

Last Updated 07 Jan 2021 10:25:00 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के वाशिंगटन में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि सत्ता का हस्तांतरण व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से होना लाजिमी है।


पीएम मोदी ने अमेरिका में हुई हिंसा पर जतायी चिंता (file photo)

अमेरिका में हाल में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन विजयी हुए है और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार हुई है। वहां इसी माह सत्ता का हस्तांतरण होना है।

सत्ता बदलाव से पहले बुधवार को वाशिंगटन में हुई हिंसा में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि पुलिस के साथ झड़प में कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं।

अमेरिका में हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने सीनेट का घेराव करने का प्रयास किया और नारेबाजी करते हुए सीनेट में घुसकर कई क्षेत्रों में कब्जा भी किया है।

मोदी ने वाशिंगटन में हुई हिंसा पर चिंता जताते हुए ट्वीट कर कहा, “वाशिंगटन डीसी में उपद्रव और हिंसा के समाचारों से वह व्यथित हुए हैं। सत्ता का हस्तांतरण व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से होना जरूरी है ।



इस तरह के प्रदर्शनों के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता।”

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment