नए वायरस को लेकर रहें सतर्क
केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन दुनिया भर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने और ब्रिटेन में इस वायरस का एक नया प्रकार सामने आने के मद्देनजर निगरानी और सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है।
नए वायरस को लेकर रहें सतर्क |
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 की स्थिति की निगरानी के सिलसिले में नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं और ये दिशानिर्देश 31 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।
गृह मंत्रालय ने कहा, निरुद्ध क्षेत्रों का सावधानीपूर्वक सीमांकन जारी रखा जाए। इन क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए निर्धारित उपायों का सख्ती से पालन किया जाए, कोविड से जुड़े उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा दिया जाए और उन्हें सख्ती से लागू किया जाए। विभिन्न गतिविधियों के संदर्भ में सुझाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पूरी गंभीरता से पालन किया जाए।
| Tweet |