किसान आंदोलन: गुरूग्राम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

Last Updated 26 Dec 2020 03:55:31 PM IST

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के सिंधू बार्डर पर चल रहे किसान धरने और आंदोलन में शामिल होने के लिये देश के अन्य हिस्सों से किसानों के रवाना होने के मद्देनजर हरियाणा का गुरूग्राम जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।


(फाइल फोटो)

हालांकि अभी तक राज्य की इस आर्थिक राजधानी में किसान आंदोलन की कोई गूंज नहीं है और न ही अभी तक कोई किसी किसान संगठन की ओर से कोई बड़ा धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

किसानों के समर्थन के लिए गुरुग्राम में हालांकि राजनीतिक संगठनों ने अवश्य आवाज उठाई जा रही है। शुक्रवार को यहां संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक दिन का उपवास भी रखा गया था जिसमें केवल मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता ही शामिल हुए।

किसान मोर्चा ने लोगों से रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के दौरान ताली, थाली तथा घंटी बजाकर सरकार को जगाने का आह्वान किया है। वहीं पुलिस प्रशासन का भी कहना है कि गुरुग्राम पुलिस किसान आंदोलन को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। सीमा क्षेत्रों और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मी तैनात किए हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि यदि कोई अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उससे पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

वार्ता
गुरूग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment