राहुल गांधी ने कहा, सरकार को किसानों की बात सुननी ही पड़ेगी

Last Updated 26 Dec 2020 11:44:38 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कृषि विरोधी तीन कानूनों के खिलाफ किसान करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं और उनके आंदोलन को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि सरकार को समझ लेना चाहिए कि किसान की बात जब तक नहीं सुनी नहीं जाती वे लौटने वाले नहीं है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा।"

कांग्रेस नेता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें किसान आंदोलन की विभिन्न झलकियां भी दिखाते हुए आंदोलनरत किसान कह रहे हैं कि सरकार को उनकी बात सुननी ही पड़ेगी और वे मांगे माने जाने तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन का आज 31वां दिन है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment