कोविड-19 टीकाकरण व्यवस्था के परीक्षण के लिए अगले हफ्ते चार राज्यों में पूर्वाभ्यास

Last Updated 25 Dec 2020 03:41:57 PM IST

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने अगले सप्ताह से आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में कोविड-19 वैक्सीन की खुराक के लिए एक पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) की योजना बनाई है।


वास्तविक रूप से टीका कार्यक्रम प्रभावी रूप से चले, इसलिए यह अभ्यास किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक राज्य दो जिलों में पूर्वाभ्यास की योजना बनाएंगे और इसे विभिन्न सत्रों में जिला अस्पताल, शहरी स्थल, निजी स्वास्थ्य सुविधा, ग्रामीण इत्यादि जगहों पर किया जाएगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "इस अभ्यास से कोविड-19 टीकाकरण और एंड टू एंड मोबिलाइजेशन प्रकिया को सक्षम बनाया जाएगा। इस अभ्यास के जरिए इसे वास्तविक माहौल में टेस्ट किया जाएगा।"

यह योजना, कार्यान्वयन और रिपोर्टिग तंत्रों के बीच संबंधों को भी सक्षम करेगा और वास्तविक कार्यान्वयन से पहले चुनौतियों की पहचान करेगा।

यह विभिन्न स्तरों पर प्रोग्राम मैनेजरों को हाथों-हाथ अनुभव प्रदान कराएगा। इस दो दिवसीय गतिविधि की योजना 28 और 29 दिसंबर को बनाई गई है।

इस पूर्वाभ्यास में कोविड-19 वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज और परिवहन व्यवस्था का परीक्षण किया जाएगा। साथ ही पर्याप्त दूरी के साथ भीड़ प्रबंधन का भी अभ्यास किया जाएगा।

पूर्वाभ्यास एक महत्वपूर्ण उद्देश्य टीकाकरण के बाद किसी भी संभावित प्रतिकूल घटनाओं के प्रबंधन पर होगा।

मंत्रालय ने कहा, "मॉक ड्रिल में ब्लॉक और जिला स्तरों पर बराबर निगरानी और समीक्षा शामिल होगी। साथ ही राज्य और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साझा किए जाने वाले फीडबैक की तैयारी की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विस्तृत चेकलिस्ट तैयार किया गया है और पूर्वाभ्यास के मार्गदर्शन के लिए चार राज्यों के साथ इसे साझा किया गया है।"

भारत में आठ कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट हैं, जिनमें तीन स्वदेशी टीके शामिल हैं, जो क्लिनिकल परीक्षणों के विभिन्न चरणों में हैं और निकट भविष्य में प्रयोग के लिए तैयार हो सकते हैं।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment