किरण रिजिजू ने 'ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान' को हरी झंडी दिखाई

Last Updated 24 Dec 2020 06:49:43 AM IST

केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश और असम में रिवर राफ्टिंग अभियान और पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से 917 किलोमीटर लंबे 'ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


किरण रिजिजू ने 'ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान' को हरी झंडी दिखाई

रिजिजू ने ट्वीट कर कहा- "हमारे देश की सबसे बड़ी नदी ताकतवर ब्रह्मपुत्र को अरुणाचल प्रदेश में सियांग के नाम से जाना जाता है।

यह गेलिंग के पास हमारी मातृभूमि भारत में प्रवेश करती है। जलशक्ति मंत्रालय द्वारा अरुणाचल प्रदेश, असम और एनडीआरएफ के साथ आयोजित ट्यूटिंग में 'ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान' में शामिल हुए।



केंद्रीय मंत्री ने जलशक्ति मंत्रालय के तहत ब्रह्मपुत्र बोर्ड द्वारा आयोजित और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले के अंतर्गत गेलिंग में मायुम हैंग ब्रिज से अरुणाचल प्रदेश और असम सरकारों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा समर्थित एक महीने तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ किया।

आईएएनएस
इटानगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment