जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : गुपकार गठबंधन को 110, भाजपा को 75 सीटें

Last Updated 24 Dec 2020 12:38:20 AM IST

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों में से 278 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। गुपकार गठबंधन ने सबसे अधिक 110 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 75 सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और वोट प्रतिशत के मामले में भी भगवा पार्टी पहले स्थान पर है।


जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : गुपकार गठबंधन को 110, भाजपा को 75 सीटें

अधिकारियों ने बताया कि दो निर्वाचन क्षेत्रों- बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिले की एक-एक सीट पर चुनाव परिणामों का इंतजार है, क्योंकि अगले आदेश तक मतगणना रोक दी गई है। चुनाव में कुल 280 सीटों (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ। केंद्रशासित क्षेत्र के 20 जिलों में प्रत्येक में डीडीसी की 14-14 सीटें हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग ने अभी तक 280 में से 278 सीटों के चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी है। गुपकार गठबंधन और भाजपा के अलावा 50 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को 26, अपनी पार्टी को 12, पीडीएफ और नेशनल पैंथर्स पार्टी को दो-दो और बसपा को एक सीट पर जीत मिली है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की रहने वाली और पूर्व आतंकवादियों से शादी करने वाली दो महिलाएं भी चुनाव मैदान में उतरीं। उन्होंने कुपवाड़ा के दरागुल्ला और बांदीपोरा के हजिन-ए से चुनाव लड़ा। अधिकारियों ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पीठासीन अधिकारियों को इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में अगले आदेश तक मतगणना रोकने के आदेश दिए हैं।

भाषा
श्रीनगर/जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment