तमिलनाडु सरकार ने इन शर्तों के साथ जल्लीकट्टू कार्यक्रम को दी मंजूरी

Last Updated 23 Dec 2020 02:45:13 PM IST

तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि अगले साल आयोजित होने वाले 'जलीकट्टू' खेल में 300 से अधिक लोग भाग नहीं ले सकते।


जल्लीकट्टू (फाइल फोटो)

यहां जारी एक बयान में, सरकार ने कहा कि 2021 के दौरान आयोजित होने वाले जल्लीकट्टू में 300 से अधिक व्यक्ति भाग नहीं ले सकते।

सरकार ने कहा कि सांड मालिकों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लैब में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच भी कराना होगा और जब उनके वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो जाएगी तो उन्हें भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

सरकार ने यह भी कहा कि दर्शकों की क्षमता 50 प्रतिशत तक होगी और उन्हें थर्मल स्कैन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और सभी को मास्क पहनना होगा।

जल्लीकट्टू को आमतौर पर तमिलनाडु के फसल उत्सव पोंगल के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाता है।
 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment