कर्नाटक में रात के कर्फ्यू की जरूरत नहीं: येदियुरप्पा

Last Updated 23 Dec 2020 09:37:13 AM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रात का कर्फ्यू लगाने का सरकार के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है।


मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

यहां संवाददाताओं से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि ब्रिटेन से आए एक यात्री से चेन्नई में कोरोना वायरस के एक नए रूप का पता चला है।

उन्होंने कहा, "हमें अतिरिक्त सतर्क रहना होगा। जो भी बाहर से आएगा, उसे एयरपोर्ट पर ही चेक किया जाएगा। कर्नाटक सरकार ने ब्रिटेन, डेनमार्क और नीदरलैंड से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन रहना अनिवार्य किया गया है।"

उन्होंने कहा कि यह नया कोरोना वायरस संस्करण कुछ ऐसा है जिसने राज्य और देश के लोगों को चिंतित कर दिया है, जिसके बाद यह मालूम हुआ कि ब्रिटेन से चेन्नई पहुंचे एक व्यक्ति को इससे संक्रमित पाया गया है।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment