नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल बोरा, PM मोदी, राहुल ने जताया शोक

Last Updated 21 Dec 2020 04:02:16 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार को निधन हो गया।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल बोरा(फाइल फोटो)

दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे श्री वोरा ने दिल्ली के फोर्टिंस अस्पताल में अंतिम सांस ली। वोरा का कल 20 दिसंबर को 93वां जन्मदिन था।

बता दे कि हाल ही में मोती लाल वोरा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि कोरोना वायरस के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद यहां एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ। वह कुछ हफ्ते पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और कई दिनों तक एम्स में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह कांग्रेस के उन नेताओं में थे, जिन्हें व्यापक प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव था।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘मोतीलाल वोरा जी कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में थे, जिन्हें दशकों लंबे राजनीतिक जीवन में व्यापक प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव था। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और बेहतरीन इंसान थे। हमें उनकी कमी बहुत महसूस होगी। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरा स्नेह एवं संवेदना है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment