कर्नाटक कोवैक्सीन के लिए कोल्ड चेन सिस्टम के साथ तैयार: मंत्री

Last Updated 21 Dec 2020 09:37:37 AM IST

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन के भंडारण और वितरण के लिए राज्यभर में पर्याप्त कोल्ड चेन प्रणाली है।


कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर (फाइल फोटो)

सुधाकर ने रविवार को यहां एक बयान में आपूर्ति को संभालने में समस्याओं का सामना करने की आशंका को दूर करते हुए कहा, बचपन के टीकों के भंडारण के लिए कोल्ड चेन प्रणाली भी राज्यभर में कोविड-19 वैक्सीन के भंडारण और परिवहन के लिए पर्याप्त होगी।

राज्य में सार्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम के लिए 2,870 कोल्ड चेन प्वाइंट हैं, जो देश के 28,932 अंकों में से 10 प्रतिशत से अधिक है।

राज्य में बेंगलुरु और बेलगावी में दो स्टोर और चित्रदुर्गा, मैसूर, मंगलुरु, कलबुर्गी और बागलकोट में पांच क्षेत्रीय स्टोर हैं, जिनमें वॉक-इन कूलर और वॉक-इन-फ्रीजर हैं ताकि क्षेत्रीय स्तर पर बड़ी मात्रा में वैक्सीन स्टोर की जा सके और उन्हें वितरित किया जा सके।

सुधाकर ने एक डॉक्टर से कहा, "बेंगलुरु समेत सभी 30 जिलों में टीकों को स्टोर करने के लिए पर्याप्त आइस लाइन वाले रेफ्रिजरेटर और डीप फ्रीजर हैं।"

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment