राहुल के नाम पर मुहर, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए असंतुष्टों ने भी जताई सहमति

Last Updated 20 Dec 2020 12:55:53 AM IST

काफी दिनों से कांग्रेस की कमान संभालने से इनकार करने वाले राहुल गांधी आज थोड़ी ना नुकुर के बाद पार्टी का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो गए।


राहुल गांधी (file photo)

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा शुनिवार को बुलाई गई बैठक में कांग्रेस को एक परिवार बता कर सोनिया गांधी ने मास्टर स्ट्रोक चल दिया।

इसके बाद असंतुष्ट नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभालनी चाहिए। नेतृत्व के सवाल पर पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं के समूह में से 7 बड़े नेता आज बैठक में मौजूद थे और सब ने राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया। इतना ही नहीं इन सभी ने आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूत बनाने का भरोसा काग्रेस अध्यक्ष को दिलाया। बैठक में पार्टी को और गतिशील एवं धार देने के लिए पंचमढ़ी की तर्ज पर ही शीघ्र चिंतन शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। गांधी के घर 10 जनपथ पर ये बैठक करीब पांच घंटे चली। सूत्रों के अनुसार बैठक में असंतुष्ट ग्रुप के नेताओं ने साफ किया कि वह कांग्रेस से नाराज नहीं हैं और न ही नेहरू गांधी परिवार को लेकर उनकी निष्ठा पर शक की गुंजाइश।

सोनिया ने स्वास्थ्य का दिया हवाला : सूत्रों के अनुसार बैठक में सोनिया गांधी ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी को पूर्णकालिक नेतृत्व की जरूरत है। ऐसे में आप लोगों को यह तय करना है कि पार्टी की कमान किसके हाथ में रहेगी। इसके बाद अशोक गहलोत, कमलनाथ और एके एंटनी ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त बताया जिस पर असंतुष्ट नेताओं ने कहा कि नए जोश ऊर्जा के साथ राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए।

बैठक के बाद पार्टी के नेता पवन बंसल ने बताया कि पार्टी के सभी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है। बैठक को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया। बैठक में सोनिया गांधी समेत कुल 19 नेता मौजूद थे। बैठक में वैसे सात असंतुष्ट नेता भी शामिल थे जिन्होंने पार्टी की कार्यपण्राली में सुधार और सांगठिनक चुनाव को लेकर सोनिया गांधी के चिट्ठी लिखी थी।

चुनाव प्रक्रिया से तय हो अध्यक्ष
इस पर बैठक में मौजूद राहुल गांधी ने अपनी हामी भरते हुए कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाने को वह तैयार हैं और अगर आप सब लोग चाहते हैं कि हम पार्टी को आगे लेकर बढ़ें तो आपका फैसला मंजूर है। लेकिन अध्यक्ष का मसला चुनाव प्रक्रिया पर छोड़ देना चाहिए।

निशाने पर रहे सुरजेवाला
सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को हुई कांग्रेस पार्टी के नेताओं की बैठक में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला असंतुष्ट नेताओं के निशाने पर रहे। इन नेताओं को इस बात को लेकर आपत्ति थी कि बैठक से ठीक एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सुरजेवाला ने जो यह बयान दिया कि असंतुष्ट की सभी मांग पूरी कर ली गई है, वह उचित नहीं थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो/प्रतीक मिश्र
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment