जम्मू-कश्मीर में 28 लाख हाई रिस्क लोगों को वैक्सीन देने की योजना

Last Updated 19 Dec 2020 09:58:40 AM IST

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहले तीन चरणों में लगभग 28 लाख अधिक जोखिम वाले व्यक्तियों को वैक्सीन देने की योजना तैयार की है।


योजना को केंद्र शासित प्रदेश के वित्तीय आयुक्त (स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा) अटल दुल्लो की देखरेख में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को कोविन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रशासित किया जाएगा, जो संपूर्ण टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी करने में मदद करेगा।

दुल्लो ने कहा कि लगभग एक लाख स्वास्थ्यकर्मी पहले चरण में शामिल होंगे।

अधिकारी ने कहा, दूसरे और तीसरे चरण में क्रमश: सात लाख और 20 लाख उच्च जोखिम वाले व्यक्ति शामिल होंगे। टीकाकरण पूर्व पंजीकरण मोड के माध्यम से किया जाएगा।

कुल 5000 से अधिक प्रशिक्षित वैक्सीनेटर और 19,000 संभावित वैक्सीनेटर की मदद से जम्मू एवं कश्मीर में टीकाकरण को संचालित करने के लिए 4,000 स्पॉट की पहचान की गई है।

अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया के लिए 987 आइस-लाइन्ड रेफ्रिजरेटर, 795 डीप फ्रीजर, 11 सौर ऊर्जा से चलने वाले रेफ्रिजरेटर, पांच वॉक-इन कूलर और एक वॉक-इन फ्रीजर उपलब्ध हैं।

प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर प्रतिदिन कम से कम 100 व्यक्तियों को टीका लगाए जाने की योजना है और इस तरह से रोजाना पूरे जम्मू-कश्मीर में कुल 4.5 लाख टीकाकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment