शुभेन्दु की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय: धनखड़

Last Updated 17 Dec 2020 05:02:58 PM IST

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेन्दु अधिकारी की ओर से की गयी शिकायत के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनकी सुरक्षा को लेकर ममता सरकार के अधिकारियों को तलब कर तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेन्दु अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,‘‘पूर्व मंत्री अधिकारी के उस प्रतिनिधित्व पर तत्काल उपाय करने के लिए सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं जिसमें कहा गया है कि राजनीतिक प्रतिशोध के गलत निहितार्थ के कारण उन्हें आपराधिक मामलों में फंसाया जा सकता है।’’

श्री धनखड़ ने कहा,‘‘निस्संदेह राजनीतिक रूप से प्रेरित मामलों के कारण राज्य या कोलकाता पुलिस विरोधियों पर आपराधिक मामलों में कार्रवाई करती है तो यह ना केवल असंवैधानिक होगा बल्कि अपराध भी है।’’

राज्यपाल ने कहा,‘‘दुर्भाज्ञ से एसएसए सुरजीत कारपुरकायस्थ की भूमिका की बात हो या फिर ज्ञानवंत सिंह के खिलाफ जांच का मसला हो, इन मामलों एवं अन्य मसलों पर ममता सरकार के अधिकारियों का गैर संवेदनशील रुख से निष्कर्ष निकलता है कि राजनीतिक रूप से प्रतिबद्ध पुलिस और प्रशासन राजनीतिक प्रतिशोध को अंजाम देने में लगे हुए हैं।’’

गौरतलब है कि बुधवार को विधानसभा की सदस्यता एवं पार्टी से इस्तीफा देने वाले तथा बंगाल की राजनीति में अपनी पकड़ रखनेवाले श्री अधिकारी ने श्री धनखड़ को पा लिखा है। इसमें उन्होंने जिक्र किया है कि वे राज्य के संवैधानिक प्रमुख के तौर पर इस मामले में दखल दें क्योंकि पुलिस - प्रशासन उन पर और उनके साथियों पर राजनीतिक प्रभाव में आकर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर सकता है।

तृणमूल के बागी नेता अधिकारी ने पिछले महीने 27 नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। श्री अधिकारी के अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की प्रबल संभावना है।

वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment