केरल निकाय चुनाव: भाजपा के प्रदर्शन में सुधार पर जे पी नड्डा ने मतदाताओं का जताया आभार
केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन में हुए सुधार के लिए पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरूवार को राज्य के मतदाताओं का आभार जताया है।
अध्यक्ष जे पी नड्डा (फाइल फोटो) |
भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरूवार को राज्य के मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि उनकी पार्टी सत्तारूढ माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की ‘‘भ्रष्ट, साम्प्रदायिक और पाखंड’’ की राजनीति को उजागर करती रहेगी।
वाममोर्चा इन चुनावों में विजयी हुआ है तो यूडीएफ दूसरे स्थान पर है। भाजपा तीसरे स्थान पर है और उसके प्रदर्शन में पहले की अपेक्षा सुधार हुआ है।
नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन में सुधार के लिए मैं केरल की जनता को धन्यवाद देता हूं। केरल भाजपा और उसके अध्यक्ष के सुरेन्द्रन ने कड़ी मेहनत की। इस जनादेश के साथ भाजपा एलडीएफ और यूडीएफ की भ्रष्ट, साम्प्रदायिक और पाखंड की राजनीति को उजागर करती रहेगी।’’
I thank the people of Kerala for giving an improved mandate to BJP in Local Body Elections. @BJP4Keralam President @surendranbjp Ji & Karyakartas worked tirelessly & with this mandate, we will continue to expose the corrupt, communal & hypocrite politics of both LDF & UDF fronts.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 17, 2020
अगले साल अप्रैल-मई महीने में केरल में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 1,200 स्थानीय स्वशासी निकायों में छह नगर निगमों सहित कुल 21,893 वाडरें, 941 ग्राम पंचायतों, 14 जिला पंचायतों और 87 नगर पालिकाओं में आठ, 10 और 14 दिसंबर को तीन चरणों में मतदान हुआ था।
| Tweet |