चिकित्सकों को अवकाश देने पर विचार करे केंद्र
Last Updated 16 Dec 2020 02:07:01 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र से कहा कि पिछले सात आठ महीने से कोविड-19 की ड्यूटी में लगे चिकित्सकों को अवकाश देने पर विचार किया जाए।
चिकित्सकों को अवकाश देने पर विचार करे केंद्र |
कोर्ट ने कहा कि लगातार काम करते रहने से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के ठीक से इलाज और शवों के साथ गरिमामय व्यवहार को लेकर स्वत: की जा रही सुनवाई के दौरान केंद्र से कहा कि वह इस बारे में विचार करे।
पीठ ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि चिकित्सकों को अवकाश दिये जाने के सुझाव पर विचार किया जाए। पीठ ने मेहता से कहा, ‘इन चिकित्सकों को पिछले सात आठ महीने से एक भी ब्रेक नहीं दिया गया है और वे लगातार काम कर रहे हैं।
| Tweet |