भिवंडी हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख

Last Updated 21 Sep 2020 11:16:28 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के भिवंडी में सोमवार तड़के तीन मंजिला एक इमारत के गिर जाने से हुई मौतों पर दुख जताया है।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

इमारत के गिर जाने से सात बच्चों सहित 10 व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि 11 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है।    

राष्ट्रपति ने आज ट्वीट करके कहा, ‘‘महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने से हुई जान की क्षति की खबर दुखदायी है। इस दुख की घड़ी में दुर्घटना में हताहत हुए लोगों  के प्रति मेरी  गहरी संवेदना है।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मैं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय अधिकारी बचाव और राहत कार्य को समन्वित कर रहे हैं।’’

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने की घटना से दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव अभियान वहां जारी है और प्रभावितों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है।’’    

भिवंडी के नरपोली में पटेल परिसर स्थित इमारत तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर गिर गई।

वार्ता/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment