महाराष्ट्र सरकार के साथ कंगना रानौत की तनातनी का मुद्दा लोक सभा में गूंजा

Last Updated 15 Sep 2020 06:08:23 PM IST

महाराष्ट्र सरकार और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच चल रही तनातनी का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में गूंजा। हिमाचल प्रदेश से भाजपा के एक सांसद ने इस मुद्दे को उठाते हुए महाराष्ट्र की सत्तारूढ शिव सेना पर निशाना साधा और उसे कांग्रेस की सेना करार दिया।


फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत

शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ महाराष्ट्र में पिछले दिनों जो व्यवहार हुआ उसकी र्भत्सना की जानी चाहिए।     

उन्होंने कि रनौत के साथ न सिर्फ वहां र्दुव्‍यवहार हुआ बल्कि करोड़ों की लागत वाले उनके कार्यालय को भी ध्वस्त कर दिया गया।    

शर्मा ने कहा, ‘‘शिवाजी के आदर्शो के साथ बाला साहब ठाकरे ने जिस शिव सेना को चलाया, आज वह शिव सेना कांग्रेस सेना बन कर रह गई है।’’    

शिवसेना महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ मिलकर सत्ता में है।       

कंगना रनौत मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मनाली की रहने वाली हैं। मनाली मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment