हर रात मां 'जगत जननी' को पत्र लिखते थे पीएम मोदी, ‘लेटर्स टू मदर’ का 17 सितंबर को विमोचन

Last Updated 15 Sep 2020 12:24:08 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अपनी महत्वाकांक्षाओं और चिंताओं को लेकर देवी मां को संबोधित कर लिखे गये पत्रों के संकलन ‘लेटर्स टू मदर’ का विमोचन 17 सितंबर को उनके 70वें जन्मदिन पर किया जाएगा।


प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देशव्यापी समारोह मनाने की शुरुआत सोमवार से हुई है जोकि दो अक्टूबर को समाप्त होगी। इस दौरान कई मुहिम का आयोजन होगा जिनमें प्लास्टिक के खिलाफ अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में कपड़े से बने थैलों का वितरण, रक्त दान शिविर, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, चश्मा वितरण, और प्लाज्मा दान आदि शामिल हैं।

मोदी ने सात दिसंबर 1986 को अपनी महत्वाकांक्षाओं और चिंताओं का बोध कराने के लिए अपनी ‘जगत जननी’ को  एकलाप (मोनोलॉग) लिखा था। उस वक्त वे महज एक भाजपा कार्यकर्ता थे। इसका पहली बार वर्ष 2014 में ‘साक्षी भाव’ नाम से गुजराती में प्रकाशन किया गया था। इन पत्रों का  फिल्म आलोचक एवं लेखक भावना सोमाया ने अंग्रेजी में अनुवाद किया था जिसे हार्पर कॉलिंस ने प्रकाशित किया था।

सोमाया ने बताया कि वह इस बात को लेकर उत्सुक थी कि मोदी ने ये पत्र एक डायरी के तौर पर 1986 में लिखे थे जब वह महज एक भाजपा कार्यकर्ता थे और ये सभी पत्र जगत जननी को लिखे गये हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment