देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 92 हजार नए केस, 1136 की मौत

Last Updated 14 Sep 2020 12:12:24 PM IST

भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 92,071 ताजा मामले सामने आए हैं, जिसके साथ देश में संक्रमण के कुल मामले सोमवार को 48,46,427 तक पहुंच गए। वहीं इस अवधि में संक्रमण से हुई और 1,136 मौत दर्ज की गई हैं।


यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली। दर्ज किए गए कुल मामलों में से, 9,86,598 मामले सक्रिय हैं, वहीं अब तक 37,80,107 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि 79,722 लोग वायरल बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 77,512 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 77.88 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि 17 जुलाई को भारत में 10 लाख मामले दर्ज किए गए थे और देश को 20 लाख मामलों तक पहुंचने में मात्र 20 दिन (7 अगस्त तक) लगे। वहीं देश में 23 अगस्त तक और 10 लाख मामले दर्ज हुए और 5 सितंबर तक मामलों ने 40 लाख के पड़ाव को पार कर लिया।

महाराष्ट्र में कुल 10,37,765 मामले सामने आए हैं, जिनमें 29,115 मौतें शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश का स्थान है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने रविवार को एक दिन में 9,78,500 सैंपल टेस्ट किए, जिसके बाद कुल 5,72,39,428 सैंपल की जांच हो चुकी है।

वैश्विक स्तर पर भारत कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा राष्ट्र बना हुआ है, जबकि अमेरिका कुल 65,19,121 मामलों और 1,94,041 मौतों के साथ शीर्ष पर है।

वहीं रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन की अंतर्राज्यीय गतिविधि सुनिश्चित करते हुए पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कहा।

कोरोना वायरस के वैक्सीन के सुरक्षा पहलुओं के बारे में आशंका को खत्म करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक लेने को लेकर खुशी महसूस होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वैक्सीन पहले उन लोगों के लिए उपलब्ध करायी जाएगी, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment