यूएन महासभा में चीन ने अमेरिका के आरोप का खंडन किया
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 सितंबर को कोविड-19 संबंधी एक संकल्प जारी किया।
यूएन महासभा में चीन ने अमेरिका के आरोप का खंडन किया |
चीनी प्रतिनिधि ने अपने भाषण में चीन के खिलाफ अमेरिकी प्रतिनिधि के निराधार आरोप का खंडन किया। चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि यूएन महासभा में अमेरिकी प्रतिनिधि ने फिर एक बार असमंजस्य आवाज देकर जिम्मेदारी को दूसरों पर थोपने और राजनीतिक वायरस का प्रसार करने की पूरी कोशिश की। चीन इसका ²ढ़ विरोध करता है और अस्वीकार करता है।
चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि चीन ने अल्प समय में महामारी पर नियंत्रित किया और अमेरिका समेत विश्व के विभिन्न देशों को महामारी मुकाबला की सहायता भी दी। यह सब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार के नेतृत्व में चीनी जनता के प्रयास के जरिए प्राप्त की गयी उपलब्धि है। किसी भी व्यक्ति या किसी भी शक्ति की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को बदनाम करने की चेष्टा अवश्य ही विफल होगी और चीनी जनता के लिए अस्वीकार्य है।
उन्होंने जोर दिया कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों के साथ मिलकर अमेरिका से महामारी समस्या पर तथ्य और विज्ञान का सम्मान करने और अपने देश की जनता के शारीरिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की अपील की, ताकि अमेरिका राजनीतिक वायरस का फैलाव न करे और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विपक्ष में खड़ा होकर गलत रास्ते पर दूर ना चले।
| Tweet |